अब कंगना रनौत की बहन उनके सपॉर्ट में आ गई हैं। रंगोली चंदेल कंगना रनौत की मैनेजर भी हैं, उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास आंखें हैं तो प्रोस्थेटिक टीम के अच्छे काम को देखें। रंगोली चंदेल ने कंगना रनौत के लुक को लेकर तारीफ करने वाले गए एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर किसी के पास आंखें हैं तो वह प्रोस्थेटिक के काम की ब्रिलिएंस को देख सकता है बाकी समोसा गैंग तो अपना काम कर ही रहा है जो दिन को रात और रात को दिन कहते हैं, जिनका कोई महत्व ही नहीं है।’
रंगोली चंदेल ने उन सभी सोशल मीडिया ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो कंगना रनौत के लुक को लेकर निगेटिव कॉमेंट और मीम शेयर कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत के पहले लुक का पोस्टर शनिवार को रिलीज किया गया था।
फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत के अलावा साउथ के स्टार अरविंद स्वामी भी नजर आएंगे, जो कि फिल्म में एमजीआर का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विजय करेंगे। फिल्म 26 जून, 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment