दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा गौतम गंभीर स्टैंड

नई दिल्ली
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद के नाम से में एक स्टैंड का उद्धाटन आज होगा। गंभीर खुद इस स्टैंड का उद्घाटन शाम 5 बजे करेंगे। दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) की एपेक्स काउंसिल ने इस साल जून में गौतम गंभीर स्टैंड को मंजूरी दी थी। स्टेडियम में पहले से बिशन सिंह बेदी, मोहिंदर अमरनाथ और स्टैंड मौजूद हैं।

इसके एक गेट को वीरेंद्र सहवाग और एक अन्य को अंजुम चोपड़ा गेट का नाम दिया जा चुका है। 38 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी हैं।

बता दें कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व वित्त मंत्री के देहांत के बाद उनके नाम पर कर दिया गया था। इस मौके पर एक विराट कोहली स्टैंड का उद्घाटन किया गया था।

Source: Sports