अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिेला डेमेट्रिएड्स बॉलिवुड की उन जोड़ियों में से हैं जो इन दिनों अपने रिलेशनसशिप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अर्जुन और गैब्रिएला हाल में पैरंट्स बने हैं और दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। आज अर्जुन अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर गैब्रिएला ने उनके लिए बेहद खास पोस्ट किया है।
गैब्रिएला ने अर्जुन को बर्थडे विश करते हुए यह भी बताया है कि वह उन्हें किस निकनेम से बुलाती हैं। उन्होंने अर्जुन को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, ‘हैपी बर्थडे श्रीजी’। यानी साफ है कि वह उन्हें प्यार से श्रीजी कहकर पुकारती हैं।
बता दें कि अर्जुन रामपाल का हाल ही में उनकी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक हुआ है और इसी के साथ उनकी 21 साल की शादीशुदा जिंदगी खत्म हो गई। हालांकि, दोनों काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे और गैब्रिएला शादी से पहले ही अर्जुन के बच्चे की मां बनी हैं।
याद दिला दें कि इसी साल दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल करते हुए प्रेग्नेंसी की भी खुशखबरी दी।
Source: Entertainment