बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बर्फी में अपने डेब्यू के बाद से ही चर्चा में हैं। वह बॉलिवुड की सबसे ग्लैमरस ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। लोग उनके ग्लैमरस लुक के फैन हैं। हालांकि, इलियाना के लिए यह इतना आसान नहीं है। एक इंटरव्यू में इलियाना ने बताया कि बचपन में अपने शरीर के लिए उन्हें बुली किया गया।
एक इंटरव्यू में इलियाना ने और उनके असर पर बात की। उन्होंने बताया कि जब वह13 साल की थीं तब से बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही थीं। इलियाना ने कहा कि वह 13-14 साल की थीं जब उन्हें बुली किया जाता था और वह बहुत संवेदनशील उम्र होती है। उस समय आपने लड़कों से बात करना बस शुरू किया होता है।
इलियाना ने आगे बताया कि अब उन्हें ट्रोल्स फनी लगते हैं। ‘जैसे किसी ने कहा कि मुझे उसके हाथ पसंद नहीं हैं, तो मैंने कहा मुझे भी नहीं हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है।’ इलियाना डीक्रूज ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले एक अनजान शख्श ने सोशल मीडिया पर उनसे पूछा था कि उन्होंने वर्जिनिटी कब खोई। इसपर भी उन्होंने तगड़ा जवाब दिया था।
Source: Entertainment