सुजॉय घोष निर्देशित ‘कहानी’ में पॉप्युलर किरदार निभाने वाले बंगाली ऐक्टर शाश्वत चटर्जी अब ‘बॉब बिस्वास’ का हिस्सा नहीं होंगे और इस कास्टिंग से इंटरनेट यूज़र्स बिल्कुल भी खुश नहीं। ‘बॉब बिस्वास’ के फैन्स ट्विटर पर अपनी राय रखते हुए कह रहे हैं कि शाश्त चटर्जी ने जिस परफेक्शन से यह किरदार निभाया था, हो सकता है अभिषेक इस किरदार के साथ वैसा न्याय न कर सकें।
एक ने लिखा है, ‘मैं केवल इसी बॉब बिस्वास को जानता हूं।’
दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘शाश्वत चटर्जी ने शानदार काम किया है, उम्मीद है कि अभिषेक उनका आधा भी कर लें।’
एक अन्य ने लिखा है, ‘बॉब बिस्वास के किरदार में किसी और को इमैजिन करना बहुत मुश्किल है।’
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की घोषणा की है। उन्होंने लिखा, ‘अपनी अगली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के लिए उत्साहित हूं!! इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। अपने इस प्रॉजेक्ट में अपने फेवरिट के साथ काम कर रहे हैं।’
वहीं शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखे, बॉब बिस्वास आ रही है! इसके साथ जुड़कर खुश हूं। फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और दिया घोष डायरेक्ट करेंगी।’
Source: Entertainment