देवेंद्र ने बताया, अजित संग क्‍यों बनाई सरकार

मुंबई
के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनसे अजित पवार ने कहा था कि , कांग्रेस और का गठबंधन नहीं हो पाएगा। अजित पवार ने हमें समर्थन पत्र भी सौंपा था, उन्हें एनसीपी ने गुट नेता भी चुना था। अब सरकार बनाने के लिए गुट नेता की बात को ही सुनना पड़ता है न? फडणवीस ने यह भी कहा कि इसपर वह बाद में सोचेंगे कि फैसला लेने में गलती हुई या नहीं।

फडणवीस ने कहा, ‘जो बात तय नहीं थी, शिवसेना उसपर अड़ गई। अजित पवार ने हमसे कहा कि एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो सकता है। अजित पवार ने हमें एनसीपी विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा, जिसके दम पर हमने सरकार बनाई।’ पहले अजित पवार को करप्ट बताने और फिर उन्हीं अजित के साथ सरकार बनाने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘देखिए, चुनाव में वह चुन कर आए और एनसीपी ने उनको (अजित पवार) गुट नेता बनाया। अब सरकार बनाने के लिए गुट नेता की बात को ही सुनना पड़ता है न? गलती हुई या नहीं यह बाद में सोचेंगे। फिलहाल हमने बहुमत खो दिया है।’

‘नई बनने वाली सरकार को शुभकामनाएं’
फडणवीस ने आगे कहा, ‘अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा कि वह इस सरकार में बने नहीं रह सकते और उन्होंने मुझे इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद बहुमत के लिए जितना विधायक बीजेपी को चाहिए उतने हमारे पास नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने निर्णय लिया कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया। मैं नई बनने वाली सरकार को शुभकामनाएं देता हूं।’

LIVE:

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि 27 नवंबर को 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। एनसीपी नेता अजित पवार के अकेले पड़ने से फडणवीस की सरकार अल्पमत में दिखने लगी थी। ऐसे में फ्लोर टेस्ट से पहले ही अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें:

इससे पहले ही महाराष्ट्र के बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने कहा था कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि अजित पवार अकेले पड़ गए हैं और उनके पास इस्तीफा देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया था कि अजित पवार इस्तीफा दे देंगे।

Source: National