रायपुर, 26 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पिकरीकला से आए अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक श्री रामकुमार यादव के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्राम पिकरीपार में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिनिधि मण्डल ने इस मेले में उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मण्डल में अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला समिति के अध्यक्ष श्री दूजराम धिरहे, उपाध्यक्ष श्री मनहरण सहित श्रीमती जानकी, श्रीमती खेतबाई और मेला समिति के अनेक सदस्य शामिल थे।