लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे जवान देश का स्वाभिमान हैं.जब एक जवान शहीद होता है तो हम रातों को सो नहीं पाते है. गृहमंत्री ने कहा, ‘हाल ही में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया. लोगों को यह नहीं जातने हैं कि जब कभी ऐसी घटना घटती है तो हम रातों को सो नहीं पाते. हमारे जवान देश का स्वाभिमान हैं.’ गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के एक जवान का गला काट दिया था.
बीएसएफ जवान का गला काटा गया था और उसके शरीर पर गोलियों के कई निशान थे. लापता सैनिक की जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों ने हत्या कर दी थी. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना के खिलाफ इस तरह का पहला बर्बर कृत्य है.
बता दें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हरसंभव सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सीमा की रक्षा कर रहे बल के शीर्ष अधिकारियों को यह संदेश दिया गया है.
घटना से जुड़े गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि मंगलवार की घटना में शामिल पाकिस्तान सैनिकों के खिलाफ हरसंभव सख्त कार्रवाई की जाए.