मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह, अटॉर्नी का इस्तीफा

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मामले को लेकर अडिशनल अटॉर्नी जनरल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, उनका कहना है कि उनकी अंतरआत्मा मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह केस को आगे बढ़ाने की इजाजत नहीं देता।

अडिशनल अटॉर्नी जनरल तारिक महमूद खोखर ने इमरान खान सरकार की तरफ से इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मुशर्रफ के खिलाफ आदेश को टालने की मांग करते हुए याचिका डाली थी।

जियो न्यूज के मुताबिक, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खोखर ने अपने इस्तीफे से पहले पीएम इमरान खान से मुलाकात की थी। दोनों के बीच मुशर्रफ के केस को लेकर चर्चा हुई। खोखर को जुलाई 2018 में अडिशनल अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था।

Source: International