भारत में रिश्वतखोरी में 10 प्रतिशत की कमी

नई दिल्ली
रिश्वतखोरी को लेकर भारत की इमेज सुधरती नजर आ रही है। एक ताजा सर्वे के मुताबिक भारत में रिश्वत की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।

‘इंडिया करप्शन सर्वे 2019’ के मुताबिक, 20 राज्यों में यह सर्वेक्षण कराया गया, जिससे यह नतीजे सामने आए हैं। इस सर्वेक्षण में करीब 2 लाख लोगों को शामिल किया गया।

20 राज्यों के 248 जिलों में सर्वेक्षण कराए जाने से पता चला कि पिछले 12 महीने में 51 फीसदी भारतीयों को किसी न किसी वजह से रिश्वत देनी पड़ी है। यह सर्वेक्षण गैर-राजनीतिक, स्वतंत्र और गैर-सराकारी संगठन इंडिया ने कराई है।

Source: National