हाल ही में सलमान ने साई के साथ एक रियर व्यू सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की। सेल्फी को देख फैन्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई और सभी ने सलमान व साई की केमिस्ट्री की तारीफ की। किसी ने उनकी जोड़ी को अच्छा बताया तो किसी ने ‘रॉकिंग’। फैन्स के कॉमेंट्स सलमान के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर पढ़े जा सकते हैं:
बता दें कि ‘दबंग 3’ में साई सलमान की लव इंट्रेस्ट बनी हैं। साई फिल्म में चुलबुल पांडे की जिंदगी में तब आईं जब वह दबंग भी नहीं बने थे। लेकिन दबंग बनने के बाद उनकी जिंदगी में रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री होती है। ‘दबंग 3’ में साउथ के स्टार किच्चा सुदीप विलन के रोल में नजर आएंगे।
वहीं सलमान की अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह सलमान स्टारर प्रभुदेवा की ही फिल्म ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है। यह 2020 में रिलीज होगी।
Source: Entertainment