भोपाल : जनसम्पर्क तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने सोमवार रात मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत हबीबगंज रेलवे स्टेशन से तिरुपति बालाजी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री शर्मा ने तीर्थ-यात्रा पर रवाना हो रहे तीर्थ-यात्रियों को पुष्पाहारों से स्वागत कर विदा किया। उन्होंने तीर्थ-यात्रियों की सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना की।
इस मौके पर पार्षद श्री योगेंद्र सिंह चौहान , श्री मोनू सक्सेना, श्री अनस पठान और अन्य जन-प्रतिनिधि तथा तीर्थ-यात्रियों के परिजन मौजूद थे।