विंडीज टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे चोटिल धवन?

प्रसाद आरएस, सूरतदिल्ली के ओपनर सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। वह महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में लगी चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके जिसके बाद यह फैसला लिया गया। ऐसे में लग रहा है कि वह भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे।

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा झटका है क्योंकि हम उम्मीद कर रहे थे कि 4-5 दिनों में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। वह फिटनेस का आकलन करने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) रवाना होने से पहले दिल्ली लौटेंगे।’

पढ़ें,

33 वर्षीय धवन ने महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच के दौरान क्रीज पर वापसी के डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई। बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में लगा और बाद में 20 से ज्यादा टांके लगाने पड़े। 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके धवन ने 21 नवंबर को ट्विटर पर कुछ फोटो भी शेयर किए थे जिसमें उनका चोटिल घुटना भी नजर आ रहा था।

दिल्ली को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी कमी खलेगी, जो इस टूर्नमेंट में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले से पहले यहां पहुंचे। सूत्रों ने कहा, ‘नवदीप सैनी ग्रोइन एरिया में मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे थे और आखिरी मैच से पहले ही टीम में लौटे। हालांकि, वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और टूर्नमेंट में शेष किसी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।’

Source: Sports