रायपुर । भारत सरकार ने 28 अगस्त को एक परिपत्र जारी किया जिसमें ऑन लाईन दवा बिक्री को नियमित करने का प्रस्ताव है। इसके खिलाफ ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन ने विरोध किया है। विरोध स्वरूप 27 सितंबर को रात्रि 12 बजे से 28 सितंबर रात्रि 12 बजे तक सभी दवाई दुकान बंद रहेगी । ये बातें जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के अध्यक्ष वासुदेव जोतवानी, सचिव लोकेश साहू, कोषाध्यक्ष गोवर्धन चंद्राकर ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के लिए मेडिकल काम्प्लेक्स में दवा उपलब्ध कराने का इंतजाम है। इसके अतिरिक्त रेडक्रास सोसाइटी की मेडिकल स्टोर, जन औषधि केंद्र और आयुष्मान योजना के अंतर्गत दवाएं मिलती रहेगी।