हम सभी अपने सबसे प्रिय साथी और दोस्तों के लिए निकनेम रखते हैं और हमारे फिल्मी सितारे भी ऐसा करते हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के निक नेम के बारे में बताया। पीसी ने अपनी ऐनिवर्सरी से पहले अपने पति को बहुत ही प्यारा सा तोहफा दिया। उन्होंने निक जोनस को गिनो नाम का एक जर्मन शेफर्ड डॉग गिफ्ट किया है। बता दें कि दोनों की शादी को अब एक साल होने जा रहा है।
अब इस गिफ्ट के बारे में निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसके जवाब में पीसी ने लिखा, ‘हैपी ऑलमोस्ट ऐनिवर्सरी बाबू। तुम्हार चेहरा मजेदार है बाबू!’ साफ है कि प्रियंका ने अपने हमसफर का देसी निकनेम रख दिया है और यह वाकई बेहद क्यूट है।
बता दें कि प्रियंका के पास पहले से ही अपना पालतू डॉगी है जिसका नाम डियाना है और उसके सात अक्सर वह अपनी तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि प्रियंका ने डियाना का एक इंस्टाग्राम पेज भी बना रखा है।
प्रियंका हाल ही में ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं और निक अपनी अगली फिल्म ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ की तैयारी में जुटे हैं।
Source: Entertainment