IFFI 2019: इलैयाराजा, बिरजू महाराज, प्रेम चोपड़ा, अरविन्द स्वामी और मंजू बोहरा का होगा विशेष सम्मान

पणजी: गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( ) के समापन समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। समापन समारोह 28 नवंबर की शाम पणजी में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित होगा। समारोह में हिस्सा लेने के लिए बॉलिवुड के कई नामचीन निर्देशक, निर्माता और ऐक्टर्स गोवा पहुंच रहे हैं।

बॉलिवुड से निर्देशक रोहित शेट्टी, आनंद एल राय, मधुर भंडारकर, अक्षय खन्ना, रवि किशन, विजय देवराकोंडा, रकुल प्रीत सिंह, नित्य मेनन, रश्मिका मंदना, रमेश सिप्पी, सहित कई और दिग्गज इफ्फी 2019 समापन समारोह में शामिल हो होंगे। समारोह के अंतिम चरण की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

समापन समारोह के दौरान फिल्म निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर , अभिनेता , अरविन्द स्वामी, कत्थक मेस्ट्रो पंडित और असमी फिल्ममेकर मंजू बोहरा को लेजंड ऑफ इंडियन सिनेमा का विशेष पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

Source: Entertainment