एक ही फ्रेम में दिखाई दी सलमान खान की फैमिली, अर्पिता ने शेयर किया फोटो

जब कभी भी खास मौके आते हैं तो और उनकी फैमिली की फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर जरूर आते हैं। इनके लिए उनके फैंस इंतजार भी करते हैं। वहीं, अब सलमान खान की बहन पूरी फैमिली के साथ की तस्वीर शेयर की है।

हाल ही में पूरी खान फैमिली ने अपने करीबी लोगों के साथ सलीम खान और हेलन का बर्थडे मनाया था। अर्पिता ने बुधवार को अपने पूरे परिवार के साथ की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में अर्पिता, आयुष, सलमान, सलीम, हेलन, सोहेल, सलमा, अलविरा, अतुल, अरबाज, आहिल, अलीजा और अरहान नजर आ रहे हैं।

अर्पिता आए दिन पति और बच्चों के साथ-साथ फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पिता सलीम खान और मां सलमा के अलावा पति आयुष और बेटे आहिल के साथ तस्वीर शेयर की थी।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि अक्सर सलमान खान के परिवार के साथ नजर आने वाली उनकी सबसे अच्छी दोस्त यूलिया वंतूर परिवार की किसी भी तस्वीर में नजर नहीं आईं।

Source: Entertainment