दादा-दादी संग वॉक पर निकले मयंक, फोटो वायरल

नई दिल्ली
टीम इंडिया के टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज का बैट इन दिनों जमकर रन बरसा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलकर मयंक अब ब्रेक पर हैं और अपने घर लौट आए हैं। बुधवार को मयंक ने अपने दादा-दादी के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में मयंक अपने दादा-दादी के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। इन प्यारी तस्वीरों ने फैन्स का दिल छू लिया है और फैन्स इस शानदार काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अपने दादा-दादी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए मयंक ने लिखा, ’20 साल पहले, जब हम अपने घर पर आए, तो मेरे दादाजी मुझे इस वॉक पर लेकर आए थे। आज भी, अपने हर टूर के बाद, जब भी मैं लौटता हूं तो यह सिलसिला जारी है।’

मयंक के इस दिल छू लेने वाले फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर प्यारे-प्यारे कॉमेंट कर रहे हैं। मयंक की इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए फैन्स अन्य लोगों को भी सीख दे रहे हैं कि कभी अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए।

एक फैन ने लिखा, ‘बहुत प्यारा! कभी अपनी जड़ों को मत भूलिए! हम हमेशा अपने माता-पिता/दादा-दादी के सामने बच्चे ही रहते हैं।

इस फैन ने लिखा, वाउ! सचमुच क्यूट

2018 में ऑस्ट्रेलिया टूर से टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले मयंक अब टीम इंडिया के भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं। हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में मयंक दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं।

Source: Sports