अक्षय की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई और अब वह अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की रिलीज के इंतजार में हैं। इस साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर जितना एक्साइटेड अक्षय हैं, उनसे कहीं ज्यादा फैन्स एक्साइटेड हैं। तभी तो फिल्म का ट्रेलर देखते-देखते उन्होंने एक ऐसी चीज ढूंढ ली जिसका सीधा कनेक्शन ‘हाउसफुल 4’ से है। आप भी इस कनेक्शन के बारे में जानेंगे तो हंस देंगे।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया जा रहा है, जिसमें अक्षय ने ‘गुड न्यूज’ में वही हुडी पहनी हुई है, जो उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ में पहनी थी। यानी दोनों ही फिल्मों में उन्होंने एक ही हुडी पहनी है।
अब अक्षय जितना बिजी रहते हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि उन्होंने ‘गुड न्यूज’ और ‘हाउसफुल 4’ के कुछ सीन्स की शूटिंग एक ही दिन में की होगी। तभी ऐसा हो गया।
अक्षय की आने वाली अन्य फिल्मों की बात करें, तो फिलहाल उनके खाते में ‘बच्चन पांडे’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘सूर्यवंशी’, ‘बेल बॉटम’ और पृथ्वीराज चौहान की बायॉपिक है। इनमें से ‘बेल बॉटम’ को छोड़कर बाकी सभी फिल्में 2020 में रिलीज होंगी।
Source: Entertainment