चिरमिरी हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक- 15 से धर्मजीत सिंह ने पार्षद के लिए भाजपा से की दावेदारी

अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बड़ा बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित चुनाव पर्यवेक्षकों को सौपा दावेदारी का पत्र

चिरमिरी । आगामी 21 दिसम्बर को होने वाले चिरमिरी नगर पालिक निगम चुनाव में भाजपा के युवा नेता धर्मजीत सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बड़ा बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक- 15 (अब 14) से पार्षद पद की दावेदारी पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित चुनाव पर्यवेक्षकों को सौंपा ।धर्मजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में  समर्थक भी साथ रहे जिनमे वार्ड की महिलाएं, बुजुर्ग व युवा कार्यकर्ताओ द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर धर्मजीत सिंह  को अपने वार्ड का जिम्मा सौपने की बात कही ,ज्ञात हो कि धर्मजीत सिंह पिछले 20 वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे है तथा हर लोकसभा, विधानसभा व नगरीय निकाय के चुनावों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे है । पूर्व के नगरीय निकाय के चुनाव में वे हल्दीबाड़ी के ही वार्ड क्रमांक- 17 से वे भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ चुके है । सनद रहे की धर्मजीत सिंह को पार्टी ने उनके वार्ड से टिकट न देकर दुसरे वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए

कहा जिस पर धर्मजीत सिंह सहर्ष इस चुनौती को स्वीकार कर चुनाव लडे,  और काफी कम अंतर से हारे ,लेकिन अपनी दृढ इक्छाशक्ति और कार्यकर्ताओ और साथियों द्वारा मिल रहे अपार स्नेह ने उन्हें पुनः अपने वार्ड की जिम्मेवारी का मौका दे रहे ,अब देखना यह है की पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और अपनी जिम्मेवारियो का निर्वहन करने वाले धर्मजीत सिंह को पार्टी टिकट देती है ?? यह तो पार्टी ही तय करेगी !श्री सिंह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही माई की बगिया सेवा समिति में रह कर मंदिर की सारी व्यस्था का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते आ रहे है ,जहां पर समय समय पर आने वाले श्रधालुओ के लिए भोग भंडारे का निर्वाहन धर्मजीत सिंह की सरपरस्ती में होता आ रहा है ! समाजसेवी और जनता के हर सुख दुःख में निरंतर उनके साथ खड़े रहने वाले श्री सिंह पत्रकारिता के माध्यम से भी जनता की छोटी बड़ी समस्याओ को विमुखता से सम्बंधित विभाग के सामने रखते आ रहे  जिससे उनकी छवी समाजसेवी के रूप में उभरी है ,अब पार्टी किसे टिकट प्रदान करती है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा !