लंबे आराम पर बोले धोनी, जनवरी तक मत पूछो

नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे या फिर वह मैदान पर वापसी करेंगे! अगर वापसी करेंगे तो आखिर कब? यह सवाल इन दिनों भारतीय क्रिकेट में खूब चर्चा में है। पर कभी टीम के कोच रवि शास्त्री अभी और इंतजार की बात कहते हैं तो कभी मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद कहते हैं कि वह धोनी से आगे का सोच रहे हैं। लेकिन बुधवार को जब धोनी से उनके इस लंबे आराम पर जवाब मांगा गया तो महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘इस पर उनसे जनवरी तक कुछ मत पूछो।’

ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था। टीम इंडिया यह मैच हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गई और इसके बाद से महेंद्र सिंह धोनी करीब 4 महीने से ब्रेक पर हैं। वर्ल्ड कप के बाद से ही उनके संन्यास को लेकर अटकलबाजियां लगाई जा रही हैं।

यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे धोनी से जब पूछा गया कि वह कब तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जनवरी तक मत पूछो।’ इससे पहले इस पूर्व कप्तान के एक करीबी सूत्र ने मंगलवार को कहा था कि वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं गए और इसके बाद साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वह नहीं खेले।

इसके बाद टीम इंडिया को अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम इस सीरीज में भी नहीं है। इस सीरीज में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेले जाएंगे।

राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पैनल अब भविष्य के बारे में सोच रहा है। धोनी ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने के उनके इरादों से वाकिफ हैं। धोनी को कुछ दिन पहले झारखंड अंडर-23 टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उनकी संभावित वापसी की अटकलें तेज हो गई थीं।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी कहा है कि धोनी को वही सम्मान दिया जाएगा, जिसका उन जैसा दिग्गज खिलाड़ी हकदार है। उन्होंने इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के तुरंत ही संन्यास लेने से भी इनकार किया। पिछले महीने बोर्ड अध्यक्ष का पद संभालने के बाद गांगुली ने कहा, ‘आप जानते हैं कि चैंपियन्स जल्द खत्म नहीं होते।’ धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खिताब जीते थे।

Source: Sports