भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) दोनों हाथों से लिखने का विश्व रिकॉर्ड बना चुकीं तीन वर्षीय बच्ची षंजन थम्मा ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कमल नाथ जब मंत्रिमंडल की बैठक से लौटे तो मंत्रालय की 5वीं मंजिल पर अपने कक्ष में षंजन से मिले। षंजन अपनी माँ मानसी थम्मा एवं नाना रमेश चंद्र शर्मा के साथ आई थी। उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया। षंजन से उन्होंने सवाल किया और उसे कौन-कौन से मेडल प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने उसकी एक-एक उपलब्धि को देखा। फूलों से लदा एक गुलदस्ता भी मुख्यमंत्री ने षंजन को दिया। बहुमुखी प्रतिभा की धनी षंजन ने दस माह की उम्र में ही दोनों हाथ से लिखने की कला के साथ ही वर्तमान में दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुखाग्र याद है। वह ‘यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर’ के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की दहलीज पर है। मुख्यमंत्री ने षंजन थम्मा को बधाई देते हुए उसे एक प्रशन्सा-पत्र भी दिया। षंजन की माँ मानसी ने बताया, ‘‘जब षंजन 10 माह की थी, तभी से दोनों हाथ से लिखने के साथ ही एक से 10 तक की गिनती इसे याद थी। विज्ञान, राजनीति और दुनिया के भूगोल की षंजन को गहरी समझ और जानकारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘षंजन का पहला रिकार्ड 2 साल 11 माह में बना, जब वह दोनों हाथों से लिखने लगी थी। दूसरा रिकार्ड इतनी ही कम उम्र में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान के साथ ही ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान’ उसे पूरा याद होने के कारण बना। उसे वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड मिल चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है।’’ षंजन की माँ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पिता श्रीधर थम्मा एयर फोर्स में कच्छ में पदस्थ हैं। षंजन की प्रतिभा को सहेजने और संवारने के लिए मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी। वे बीएड कर रही हैं ताकि वह स्वयं उसकी अधिकृत शिक्षिका बन सके।
Source: Madhyapradesh