भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जाने-माने कार्टूनिस्ट सुधीर दर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनके निधन से हमने कार्टून कला का सशक्त हस्ताक्षर खो दिया है। अपने शोक संदेश में कमलनाथ ने कहा, ‘‘सुधीर दर के निधन से हमने कार्टून कला का सशक्त हस्ताक्षर खो दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह सामाजिक कार्टूनिस्ट थे। वे सुधारवादी दृष्टिकोंण से कार्टून बनाते थे। वे बौद्धिक आयामों वाले तीखे कार्टून बनाते थे।’’ कमलनाथ ने कहा कि सुधीर दर के निधन से कार्टून विधा को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
Source: Madhyapradesh