रायपुर/28 नवंबर 2019। महिलाओं के हित में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों का व्यापक स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी हमेशा महिलाओं के हितों को संरक्षित करने के लिए सतर्क रहती है, जागरूक रहती है। सोनिया जी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि नेशनल फूड सिक्योरिटी अधिनियम के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाये कि गर्भवती महिलाओं को कम से कम 6 हजार रुपए की सहायता दी जाए। सोनिया जी ने कहा है कि इनमें जो कानूनी अड़चनें, जो औपचारिकताएं हैं उनको दूर कर हर गर्भवती महिला को 6000 रू. मिलना सुनिश्चित किया जाये। सोनिया जी की इस पहल का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। छत्तीसगढ़ में पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने महिलाओं और बच्चों के कुपोषण को लेकर और खासकर गर्भवती माताओं के कुपोषण को लेकर एक बड़ा अभियान सुपोषित छत्तीसगढ़ चलाया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के इस अभियान को सोनिया जी के इस निर्देश से और गति मिलेगी और ताकत मिलेगी। सोनिया जी के द्वारा महिलाओं के हित में दिये गये इस निर्देश का, कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। निश्चित रूप से सोनिया जी के निर्देश छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। महिलाओं का कल्याण, महिलाओं का कुपोषण से मुक्ति, खासकर गर्भवती महिलाओं के कुपोषण से मुक्ति पहले ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और कुपोषण से मुक्ति का कार्यक्रम चला रहे है। सोनिया जी के इस निर्देश से हमारी कांग्रेस सरकार के इस संकल्प को और इच्छा शक्ति को दृढ़ता और बल मिलेगी।