बवाल दरअसल विद्युत की एंट्री वाले सीन पर हुआ है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कमांडो 3’ का जो विडियो शेयर किया है, उसमें दिखाया गया है कि एक गुंडा पहलवान स्कूल से आती छात्रा को बीच में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है और उसकी स्कर्ट उठाता है। सीन में मौके पर मौजूद बाकी लोग तमाशा देख रहे होते हैं कि तभी विद्युत जामवाल के किरदार की एंट्री होती है।
इसी सीन पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और मेकर्स को बच्चों के साथ उत्पीड़न को दिखाने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई। किसी ने लिखा कि पब्लिसिटी पाने के लिए चाइल्ड न्यूडिटी दिखाना सही नहीं तो वहीं किसी ने कहा कि ऐसे घटिया सीन फिल्मों में बच्चों के साथ नहीं दिखाने चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म से इस उत्पीड़न वाले सीन को तुरंत हटाने की मांग की।
कुछ लोगों का यह भी कहना था कि इस सीन में पहलवानों को गलत तरीके से दिखाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि अखाड़े के पहलवान बहन-बेटियों की इज्जत करने वाले होते हैं। न तो उन्हें बदनाम करो और न ही अखाड़ों को। यूट्यूब पर शेयर किए गए इस विडियो पर लोगों के आलोचना भरे कॉमेंट्स की बरसात बदस्तूर जारी है। इनमें से कुछ कॉमेंट आप यहां पढ़ सकते हैं:
‘कमांडो 3’ में विद्युत जामवाल के ऑपोजिट अदा शर्मा हैं। फिल्म ऐक्शन सीन्स से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है।
Source: Entertainment