पिज़्ज़ा के लिए सेट पर लड़ रहे थे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, विडियो वायरल

‘एबीसीडी 2’ के बाद एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों को ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में लुभाने जा रहे हैं। पिछले काफी समय से इन सितारों की मस्ती और सेट की तस्वीरों के अलावा कई विडियोज़ भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में हमें एक और विडियो हाथ लगा है, जिसमें वरुण और श्रद्धा मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस विडियो में वरुण श्रद्धा को अपना बचा हुआ पिज़्ज़ा खाते हुए देख लेते हैं और जब वह इस बारे में ऐक्ट्रेस से सवाल करते हैं तो वह ना, नहीं, नाहीं, नोप आदि बोलती नजर आ रही हैं। विडियो काफी क्यूट है और श्रद्धा की इन बातों पर वहां मौजबद सभी लोग हंस पड़ते हैं।

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नोरा फतेही, प्रभु देवा, अपारशक्ति खुराना, शक्ति मोहन आदि जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। मेकर्स ने हाल ही में बताया है कि इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 12 दिसम्बर को रिलीज़ होनेवाला है।

Source: Entertainment