तुरही गूंजी, बजे नगाड़े, शपथ ग्रहण की बड़ी बातें

मुंबई
तुरही और नगाड़ों की गूंज के बीच जब शिवाजी पार्क में गुरुवार की शाम माथे पर तिलक लगाए और भगवा कुर्ता पहने ने महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली तो वहां का नजारा देखने लायक था। समारोह में मौजूद हजारों शिवसैनिक खुशी के मारे झूम उठे। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर और गले लगकर बधाइयां दीं। इस तरह पिछले पांच दशक से शिवसेना की राजनीति का केंद्र रहा शिवाजी पार्क एक नए युग के आरंभ का साक्षी बना। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर ठाकरे परिवार के सीएम बनने वाले पहले राजनेता बन गए।

उद्धव ठाकरे ने मराठी में शपथ ली इसके बाद घुटनों के बल झुककर मौजूद जनसमूह को प्रणाम किया। इस प्रकार उद्धव महाराष्ट्र के 19वें मुख्‍यमंत्री बन गए । उद्धव को राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये दोनों नेता पूर्व की फडणवीस सरकार में भी मंत्री थे। एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इनके अलावा कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।

कमलनाथ, स्टालिन समेत कई नेता हुए शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और डीएमके नेता एमके स्टालिन भी शामिल हुए। इनके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता अहमद पटेल तथा मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, अशोक चव्हाण तथा पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे। जोशी महाराष्ट्र में शिवसेना के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं।

तल्‍खी भूल मंच पर दिखे राज ठाकरे
मंच पर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्‍ल पटेल के साथ बैठे दिखाई दिए। उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे। उद्धव ठाकरे ने अपने इस शपथ कार्यक्रम के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी न्योता भेजा था लेकिन दोनों नेताओं ने अपनी असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने पत्र के माध्यम से उद्धव ठाकरे को बधाई दी और कार्यक्रम में मौजूद न हो पाने पर भी खेद भी जताया।

पढ़ें:

70 हजार दर्शकों के लिए व्‍यवस्‍था
शिवाजी पार्क में एक समय में शिवसेना के संस्‍थापक बाल ठाकरे जनता को संबोधित करते थे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए वहां एक विशाल स्‍टेज सजाया गया था। यह स्‍टेज देश भर से आए मेहमानों के लिए बनाया गया था। स्‍टेज के सामने दर्शकों के लिए 70 हजार से अधिक कुर्सियों का बंदोबस्‍त किया गया था। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। मुंबई पुलिस ने इस आयोजन में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

6000 वर्ग फीट का मंच
मंच की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 6000 वर्ग फीट में बनाया गया था। इस पर 100 से अधिक वीआईपी मेहमान बैठ सकते थे। शपथ ग्रहण समारोह का आनदं हजारों दर्शक उठा सकें इसलिए शिवाजी पार्क में 20 से अधिक विशाल एलईडी स्‍क्रीन लगाए गए थे। पार्क में कुल 7 गेट हैं लेकिन आज इस समारोह में केवल पास के आधार पर ही प्रवेश मिल रहा था।

पढ़ें:

Source: National