यूं पूरी हुई हैट-ट्रिक
मैच में अभिमन्यु मिथुन ने 3 ओवर में 37 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट नहीं झटक सके थे। मैच में पारी का आखिरी ओवर करने आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर जमे बल्लेबाज हिमांशु राणा (34 गेंदों में 61 रन) को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर चलता किया। दूसरी गेंद पर आईपीएल स्टार राहुल तेवतिया (20 गेंद, 32 रन) को पविलियन भेजा। उनका कैच करुण नायर ने लपका। तीसरी गेंद पर सुमित कुमार (0) को आउट करते हुए मिथुन ने हैट-ट्रिक पूरी की। चौथी गेंद पर कप्तान अमित मिश्रा को आउट किया। मिश्रा भी खाता नहीं खोल सके। ओवर की आखिरी गेंद पर उनके शिकार जयंत यादव रहे, जो केएल राहुल के हाथों लपके गए।
पढ़ें-
ऐसा रहा मैच
इस मैच में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 194 रन बनाए थे, जवाब में कर्नाटक की टीम ने महज 15 ओवरों में दो विकेट पर 195 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। कर्नाटक के लिए केएल राहुल ने 31 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रन बनाए, जबकि देवदत्त ने 42 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े। मयंक अग्रवाल 14 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
अक्टूबर में ली थी हैट-ट्रिकतेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने अपने 30वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए इसी वर्ष 25 अक्टूबर को विजय हजारे एकदिवसीय ट्रोफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ हैट-ट्रिक सहित पांच विकेट चटकाए, जिससे कर्नाटक चौथी बार चैंपियन बना था। मिथुन ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे तमिलनाडु की पारी 49.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई। मिथुन ने 50वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान, एम मोहम्मद और मुरुगन अश्विन के विकेट लेकर हैट-ट्रिक पूरी की थी।
घरेलू क्रिकेट में 3 हैट-ट्रिकउल्लेखनीय है कि इन दो मौकों से पहले मिथुन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैट-ट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने पहली बार उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2009 में हैट-ट्रिक चटकाई थी। इस तरह वह घरेलू क्रिकेट में तीन बार हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं।
केपीएल फिक्सिंग में आ रहा है नाम
उल्लेखनीय है कि मिथुन का नाम कर्नाटक प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग से भी जोड़ा जा रहा है। इस मामले में मिथुन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिससे इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय क्राइम ब्रांच के अधिकारी सवाल-जवाब करेंगे। मिथुन केपीएल में शिवमोगा लायंस के कप्तान है। जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) संदीप पाटिल ने कहा, ‘जी, हमने मिथुन को पूछताछ के लिए सीसीबी के सामने पेश होने को कहा है।’ चूंकि मिथुन ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल खेले हैं। सीसीबी ने इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी जानकारी में रखा है।
Source: Sports