बारिश बनी बाधा तो वॉर्नर और बर्न्स का 'गेम' शुरू

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के ओपनर और शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी को उतरने से पहले ‘रॉक पेपर सीजर’ खेल में बिजी थे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर और जो बर्न्स के इस खेल का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड में शुरू हुआ। बारिश ने इस मैच के पहले दिन बाधा डाली और इसी दौरान वॉर्नर और बर्न्स अपने खेल में बिजी हो गए। यह हाथों की उंगलियों से खेला जाता है, जिसमें तीन तरह से आप हाथ को शो कर सकते हैं। यदि मुट्ठी बंद हो तो रॉक होता है जबकि खुली होने पर पेपर कहा जाता है।

देखें,

वॉर्नर और बर्न्स का जो विडियो शेयर किया गया, उसमें बारिश के बाद खेल शुरू होने का इंतजार करते हुए दोनों बैठकर खेल रहे हैं। यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है और डे-नाइट फॉर्मेट में आयोजित होगा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नैशनल ऐंथम के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और मैच की शुरुआत में थोड़ी देरी हुई। यही वह समय था जब डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स को हैंड गेम खेलते हुए पाया गया।

Source: Sports