शाहरुख खान की बेटी और चंकी पांडे की बेटी बचपन की सहेलियां हैं और उन्हें अक्सर एक-साथ देखा जाता है। अनन्या इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना के टैलंट के बारे में खुलकर बात की।
अनन्या ने बताया कि सुहाना और वह एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। इस दौरान वे दोनों वे अक्सर स्कूल के प्ले में हिस्सा लिया करती थीं। अनन्या ने बताया, ‘इन प्ले में सुहाना मेन लीड रोल में होती थी जबकि मैं बैकग्राउंड में होती थी। सुहाना एक अच्छी ऐक्टर, सिंगर और डांसर हैं।’
बता दें कि सुहाना इस समय न्यू यॉर्क में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। पिछले दिनों गौरी खान सुहाना को कॉलेज छोड़ने भी गई थीं जिसका उन्होंने विडियो भी शेयर किया था। विडियो में सुहाना यूनिवर्सिटी की सीढ़ियों पर चढ़ती दिखाई दे रही थीं। अब फैन्स को इंतजार है कि सुहाना कब फिल्मों में डेब्यू करती हैं।
Source: Entertainment