बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। बता दें कि शशांक के साथ वरुण की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि टीम की तरफ से इस खबर को लेकर कोई भी ऑफिशल बयान नहीं आया है।
फिलहाल फिल्म मेकर्स अभी प्री-प्रॉडक्शन में बिजी हैं और इसकी शूटिंग अगले साल से मिड में शुरू होने की उम्मीद है। पिछली बार वरुण करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में व्यस्त हैं, वहीं भूमि अपनी अगली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हैं। दूसरी तरफ कियारा भी अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में नजर आनेवाली हैं।
Source: Entertainment