चिल्ड्रन फिल्म विलेज का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया था। बच्चों के लिए बनाए गए इस खास खंड बॉलिवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और पिक्चर टाइम की इस संकल्पना की तारीफ की। अनिल कपूर, निर्देशक प्रियदर्शन, आदित्य धर, सतीश कौशिक और राहुल रवैल जैसे प्रख्यात फिल्म निर्माता ने फिल्म फेस्टिवल में आयोजित बच्चों के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म ‘स्कूल चलेगा’ भी पिक्चर टाइम थिअटर में दिखाई गई। फिल्म के बाद सतीश कौशिक ने थिअटर की बड़ी स्क्रीन पर लाइव चैट के द्वारा दर्शकों से बातचीत की। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और कुछ मजेदार सवाल भी पूछे। ”, ‘चुस्किट’, ” और ‘पहुना’ जैसी कुछ शानदार फिल्में पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स में दिखाई गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया और सभी शो हाउसफुल रहे।
Source: Entertainment