नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 दत्त मूल्य समाचारों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन की भांति एमसीएमसी गठित

दंतेवाड़ा, 29 नवंबर 2019। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के तहत दत्त मूल्य समाचारों के मॉनिटरिंग के लिये। जिले में मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति गठित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में गठित उक्त मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति पार्षद पद पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के दत्त मूल्य समाचारों अर्थात पैड न्यूज पर निगरानी रखेगी। जिसके तहत प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चौनलों, केबल नेटवर्क,इंटरनेट,सोशल मीडिया इत्यादि में खबरों की बारीकी से मॉनिटरिंग किया जायेगा। ऐसे दत्त मूल्य समाचारों के लिये सम्बन्धित अभ्यर्थी को नोटिस जारी किया जायेगा और नियमानुसार व्यय का आंकलन कर सम्बन्धित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापन को समिति द्वारा पूर्व प्रमाणन कराया जाना अनिवार्य है। वहीं निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिये पोस्टर, पेम्पलेट, ब्रोसर, हेंडबिल इत्यादि प्रचार सामग्री में मुद्रक और प्रकाशक सहित संख्या का उल्लेख करना अनिवार्य है अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के निर्णयों के विरुद्ध 15 दिवस के भीतर संभाग स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के समक्ष अपील किया जा सकता है। वहीं संभाग स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के फैसले, आदेश अथवा विनिश्चियन के विरुद्ध कोई भी अपील 15 दिवस के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को किया जा सकता है। जिला स्तर पर दत्त मूल्य समाचारों की मॉनिटरिंग के लिये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया इत्यादि हेतु पृथक-पृथक सेल बनाये गये हैं। इसके साथ ही मॉनिटरिंग करने के लिये प्रशिक्षित कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।