राहुल ने बताया आतंकी, प्रज्ञा ठाकुर ने दिया नोटिस

नई दिल्ली
लोकसभा में विवादित बयान के लिए माफी मांगने के बाद बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद को ‘आतंकवादी’ कहने वाले बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा ने लोकसभा अध्यक्ष ओेम बिरला के कार्यालय को यह नोटिस सौंपा है।

इससे पहले प्रज्ञा लोकसभा में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में दो बार माफी मांगी और कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था तथा उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब डीएमके सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया। यह भारत के संसद के इतिहास का एक दुखद दिन है।’

प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने मुझे आतंकी बुलाकर विशेषाधिकार का हनन किया है। मुझे किसी भी कोर्ट द्वारा दोषी साबित नहीं किया गया। प्रज्ञा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मांग की कि राहुल के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सचिवालय शिकायत की जांच करेगी और उसके बाद ही इसे स्पीकर के सामने पेश किया जाएगा कि इसे विशेषाधिकार कमिटी को सौंपा जाए या रिजेक्ट कर दिया जाए।

Source: National