राम रथ यात्रा का पाली में हुआ भव्य स्वागत ,जगह जगह हुई पूजा अर्चना

बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)श्री हरि सत्संग समिति मुम्बई द्वारा आयोजित राम रथ यात्रा का पाली नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नगरवासियो ने भगवान राम के झांकी की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लिया। बताया गया है कि यह रथ यात्रा समूचे क्षेत्रो में निकाली जा रही है। गौरतलब है कि एकल अभियान के तत्वाधान में निकाली गई राम रथ यात्रा में आरएसएस के सदस्यों सहित बीजेपी के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे। यह रथ यात्रा स्थानीय सरस्वती स्कूल से आरम्भ होकर पूरे नगर का भ्रमण की जिसका नगर में सभी सार्वजनिक स्थलों में स्वागत किया गया साथ ही भगवान राम माता सीता व लक्ष्मण जी सहित अन्य की विधि विधान के साथ पूजा की। रथ यात्रा में भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल आरएसएस सदस्य सुशांत सक्सेना बहादुर सिंह नंदलाल प्रजापति बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता महेश केवलरमानी राजू पटेल प्रकाश लहरे अम्बिका यादव प्रमोद विश्वकर्मा भाजपा नेत्री बबली यादव राजा दास अमित दत्ता युवा समाजसेवी संजय साहू रवि प्रेमचंदानी ब्रजेश तिवारी प्रवीण तिवारी पीयूष चौबे सुशील द्विवेदी सौरभ शुक्ला सुनील राठौर सहित अन्य शामिल रहे।