ऐक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर रणवीर सिंह अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है।
रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने अलग-अलग राशियों के चिन्ह बने हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने इयररिंग्स और चश्मा पहन रखा है। अलग लुक में नजर आ रहे रणवीर सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘मेरा ब्लड ग्रुप जांचे। यह G+ था।’
अभी कुछ दिन पहले रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई। दोनों ने अपनी-अपनी फैमिली के साथ आंध्र प्रदेश में तिरुमाला तिरुपति टेंपल और अमृतसर में गोल्डन टेंपल मे दर्शन किए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अब 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत पर बनने वाली फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह कपिल देव का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी का किरदार निभाएंगी।
Source: Entertainment