हाल ही में फिल्म के गाने ‘चंडीगढ़ में’ लॉन्च के लिए काम कर थे। इसी दौरान एक हादसा हो गया और बिट्टू और हरी सिंह नाम के दो स्टंटमैन 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों को काफी चोट आई है। घटना के समय अक्षय कुमार मौके पर नहीं थे। जैसे ही अक्षय कुमार को इस घटना की जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत एयर ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करके मुंबई ले गए। स्टंटमैन हरी सिंह को घटना को अगले दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि स्टंटमैन बिट्टू को डॉक्टर ने 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। बिट्टू की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है।
बिट्टू और हरी सिंह ऐक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ काम करते हैं। श्याम कौशल ने बताया कि बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर रहे थे। दूसरे राउंड के दौरान तकनीकी कारणों से मशीन खराब हो गई और दोनों करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।
डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आईवीएफ से बच्चे पैदा करने पहुंचे दो कपल्स की लाइफ में स्पर्म्स बदल जाने से गड़बड़ी शुरू होती है। फिल्म आपका भूरपूर मनोरंजन करने वाली है।
Source: Entertainment