बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता)पाली विकासखण्ड क्षेत्र के सेंट एलोसियस सेंट जोसेफ स्कूल व शासकीय विद्यालय निपनिया में अध्ययनरत छात्रों का चयन मुख्यमंत्री कप राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसमे पाली नगर के गौरी अग्रवाल अविनाश गुप्ता अनुकान्त तिवारी के नाम शामिल है। जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक भोपाल के तंत्याटोपे स्टेडियम में आयोजित की गई है। गौरतलब है कि जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा को संभागीय मुख्य कोच बनाया गया है वही संभागीय सहायक कोच कराते प्रशिक्षका नेहा विश्वकर्मा होगी। जिला कराते संघ के अध्यक्ष सन्तोष द्विवेदी उपाध्यक्ष अमृत लाल विश्वकर्मा सचिव प्रदीप दीपू त्रिपाठी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति उषा कोल उप जिला कराते प्रशिक्षक रितेश काछी वरिष्ठ प्रशिक्षक शनि बंजारे ने खिलाड़ियों को बधाई दी।