भोपाल, 30 नवंबर (भाषा) भोपाल गैस कांड की 35वीं बरसी पर इस हादसे के पीड़ितों का मुफ्त में इलाज करने वाला गैर सरकारी संगठन ‘संभावना ट्रस्ट क्लिनिक’ एक से तीन दिसंबर तक इस हादसे से संबंधित पोस्टर और फिल्मों के प्रदर्शन के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। ‘संभावना ट्रस्ट क्लिनिक’ के नेतृत्व में दो दिसंबर शाम को गैस कांड के मृतकों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जायेगी। ‘संभावना ट्रस्ट क्लिनिक’ की जागरूकता समिति की अध्यक्ष अजीजा सुल्तान ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि ‘संभावना क्लिनिक’ को चलाने के लिये हजारों दानदाताओं से मदद आती है। पोस्टर प्रदर्शनी इन्हीं दानदाताओं की कहानी है। प्रदर्शनी स्थल पर ही एक-एक घंटे के अंतर से गैस कांड पर आधारित फिल्म ‘सीक्रेट एंड लाइज’ और ‘भोपाली’ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पर आधारित फिल्में ‘हश बेबी’ और ‘सबकी भागीदारी से सबकी सेहत’ दिखाई जायेंगी। सुल्तान ने बताया कि दो दिसंबर को शाम में हादसा पीड़ितों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘संभावना ट्रस्ट क्लिनिक’ एक पंजीकृत जनसेवी संस्था है जो गत 23 सालों से भोपाल गैस हादसे के जहर से पीड़ित इंसानों का निशुल्क इलाज कर रही है। अब तक यहां 35,406 लोग पंजीकृत हो चुके हैं । इनमें से 7327 प्रदूषित भूजल से पीड़ित लोग हैं।
Source: Madhyapradesh