बिजली मूल्य वृद्धि के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार

भाजपा केन्द्र सरकार से कोयला, डीजल की दामों में कटौती की मांग करें

बिजली बिल हाफ योजना का जनता को मिल रहा है लाभ तो, भाजपा को हो रही पीड़ा

रायपुर/30 नवंबर 2019। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना का जनता को लाभ मिल रहा है इससे भाजपा को पीड़ा हो रही है। भाजपा के नेता बिजली के दरों में हुई मूल्य वृद्धि के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार से कोयला और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग करें।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने 11 महीने में जनहितेषी कार्य किए हैं। इसके बाद भाजपा नेताओं को नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार का एहसास हो चुका है। भाजपा के नेता जिस प्रकार से किसानों के धान का 2500 रू. दाम देने का विरोध कर रहे हैं। ठीक उसी तरह ही बिजली बिल हाफ योजना का भी विरोध कर रहे है। बिजली बिल हाफ योजना के कारण जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर है, इससे भाजपा के नेता भयभीत है। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करना बंद करें। छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि बिजली उत्पादन में लगने वाले कोयला और डीजल के दामों पर नियंत्रण केंद्र सरकार करती है और केंद्र में बैठी मोदी भाजपा की सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के हित को बाधित करने का अन्याय पूर्ण कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसद छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली के दामों में हुई वृद्धि से राहत दिलाने तत्काल केंद्र सरकार से मांग करें कि कोयले और डीजल के दामों में वृद्धि को जनहित में तत्काल वापस ले।