खेल मंत्री ने खेलो इंडिया का तीसरा चरण लॉन्च किया

गुवाहाटीखेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा चरण लॉन्च किया जिनका आयोजन अगले साल 10 से 22 जनवरी तक किया जाएगा। तीसरे चरण में दो अतिरिक्त खेल साइकलिंग और लॉन बॉल्स जुड़ जाएंगे।

पूरे देश से 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे, जिसमें 13 दिन में कुल 451 पदक दाव पर लगे होंगे। रिजिजू के अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में तीसरे चरण का शुभंकर, खिलाड़ियों की जर्सी, लोगो और थीम गान भी पेश किया गया। इस मौके पर शीर्ष ऐथलीट हिमा दास, स्वप्ना बर्मन और लवलीना बोरगोहेन भी मौजूद थीं।

Source: Sports