सैयद मोदी टूर्नमेंट: सौरभ फाइनल में, SF में हारीं ऋतुपर्णा

लखनऊ ने शनिवार को यहां सेमीफाइनल में कोरिया के हियो क्वांग ही पर तीन गेम की जीत के बाद सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नमेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया। इस साल हैदराबाद और वियतनाम में बीडब्ल्यूएफ 100 खिताब जीतने वाले 26 साल के भारतीय ने रोमांचक मुकाबले में दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी पर 21-17, 16-21, 21-18 से जीत दर्ज की।

अब फाइनल में सौरभ की भिड़ंत आठवें वरीय ताईवान के वांग जु वेई से होगी जिन्होंने दुनिया के पूर्व नंबर एक कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो को दूसरे सेमीफाइनल में 21-9 21-7 से शिकस्त दी। इससे पहले पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ऋतुपर्णा दास कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद थाइलैंड की फितायापोर्न चाइवान के खिलाफ शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

23 साल की ऋतुपर्णा को 39 मिनट चले महिला एकल सेमीफाइनल में चाइवान के खिलाफ 22-24 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी ऋतुपर्णा की चाइवान के खिलाफ दो मैचों में यह दूसरी हार है। इससे पहले पिछले साल वियतनाम ओपन में भी ऋतुपर्णा को थाइलैंड की इस खिलाड़ी ने हराया था। ऋतुपर्णा ने मैच में धीमी शुरुआत की। वह एक समय 1-6 से पिछड़ रही थी, लेकिन इसके बावजूद 14-11 की बढ़त बनाने में सफल रही।

चाइवान ने इसके बाद 15-14 की बढ़त बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच इसके बाद प्रत्येक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन थाइलैंड की खिलाड़ी पहला गेम 24-22 से जीतने में सफल रही। दूसरी गेम में ऋतुपर्णा ने अच्छी शुरुआत करते हुए 7-3 की बढ़त बनाई और फिर 15-12 से आगे थी। चाइवान ने हालांकि इसके बाद लगातार 9 अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

Source: Sports