फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग पूरी, देखें, अक्षय और रोहित की यह तस्वीर

बॉलिवुड के खिलाड़ी ऐक्टर की आने वाली फिल्म ” लगातार चर्चा में बनी हुई है। डायरेक्टर की इस कॉप ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। हाल ही में निर्माताओं ने इस ऐक्शन फिल्म का फाइनल शेयड्यूल कंप्लीट किया है।

अक्षय कुमार ने शनिवार को रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर शेड्यूल कंप्लीट होने की जानकारी दी है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी नील कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रनवे पर हेलिकॉप्टर के साथ बैठै अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है। ऐक्टर ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘आखिरी दिन, आखिरी शूट, सूर्यवंशी का आखिरी स्टंट। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर काफी शानदार अनुभव था। हम आपको सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म आपको पसंद आएगी।’

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ अगले दिसंबर में रिलीज होने वाली है। वहीं, साल 2020 में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के अलावा ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ भी रिलीज होगी।

बताते चलें कि रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ चौथी कॉप यूनिवर्स की फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2011 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ और 2014 में ‘सिंघम रिटर्न’ बनाई थी। इसके बाद उन्होंने 2018 में रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ बनाई की।

Source: Entertainment