रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने देश व राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति को मॉडल व पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया था। इनमें चित्रकला में बी.ए. हिन्दी के तृतीय सेमेस्टर के छात्र आशुतोष कुमार उपाध्याय ने प्रथम, प्रथम सेमेस्टर की छात्रा भाग्यश्री ने द्वितीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र टिकेश्वर प्रसाद चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यंजन प्रतियोगिता में मेघा ने प्रथम, नरेंद्र साहू ने द्वितीय एवं निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पर्यटन स्थलों की मॉडल प्रतियोगिता में टिकेश्वर प्रसाद चौधरी एवं रवि मांझी पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, आशुतोष कुमार उपाध्याय, भानुप्रताप एवं हेमनारायण ने द्वितीय तथा फिजा नाजिश तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में सोनू, डोमन, आसिफ, नरेंद्र को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिन्दी विभाग सहित अंग्रेजी विभाग एवं आईटी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेता विद्यार्थियों को राज्य पर्यटन मंडल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभदा चतुर्वेदी, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल पुसदकर एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।