(113) ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। शाह ने ऐडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 213 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली।
यासिर से पहले इंग्लैंड के डब्लूडब्लू रीड (117), वेस्ट इंडीज के सीसी डेपियाजा (122), वेस्ट इंडीज के ही एफसीएम एलेक्सजेंडर (108), न्यू जीलैंड के एडम परोरे (110), इंग्लैंड के मैट प्रायर (118), भारत के ऋद्धिमान साहा (117) इस क्रम पर खेलते हुए कंगारुओं के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। यही नहीं, शाह 2006 के बाद इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यह कारनामा करने वाले वह नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। 2006 में कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कराची में 113 रन बनाए थे।
यासिर शाह के पहले टेस्ट शतक के बावजूद फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान पर दूसरी पारी में शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के कारण पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में लगातार 13 टेस्ट मैच गंवाने वाले पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे दिन बारिश के कारण जल्दी खेल समाप्त किए जाने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 39 रन बनाए थे। उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 248 रन की जरूरत है।
Source: Sports