हैदराबाद रेप: विराट समेत क्रिकेटरों ने जताया गुस्सा

नई दिल्लीहैदराबाद की एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। टीम इंडिया के कप्तान समेत खेल जगत ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है। विराट ने लिखा, शनिवार को ट्वीट कर इस दिल दहला देने वाली घटना को शर्मनाक बताया।

विराट ने लिखा, ‘जो हैदराबाद में हुआ, वह पूरी बेहद शर्मनाक है। यह समय है कि जब हम एक समाज के तौर पर आगे आएं और इस तरह की अमानवीय हरकतों को खत्म करें।’

इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी इस घटना पर दुख जताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया।

वहीं, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, इसके लिए शर्म ही एक शब्द हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा, मुल्क चाहे जिसका भी हो, पर जब इंसानियत मरती है तो सारा जहां रोता है।

बता दें कि महिला डॉक्टर की शमशाबाद में टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों ने गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था। पुलिस ने शुक्रवार रात चार आरोपियों की गिरफ्तार किया था जिन्होंने टोल प्लाजा के पास पार्क की हुई डॉक्टर की स्कूटी को पंक्चर कर इस घटना को अंजाम दिया था।

Source: Sports