न्यूकासल (इंग्लैंड)जोंजो शेल्वी के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से इंग्लिश फुटबॉल क्लब न्यूकासल युनाइटेड ने इंग्लिश (ईपीएल) के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को यहां सेंट जेम्स पार्क में खेले गए इस मैच में रहीम स्टर्लिंग ने 22वें मिनट में गोल करके मेहमान मैनचेस्टर सिटी को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके तीन मिनट बाद ही जेट्रो विलेम्स ने गोल करके मेजबान न्यूकासल को 1-1 की बराबरी दिला दी। मैनचेस्टर सिटी ने इसके बाद 82वें मिनट में केविन डि ब्रुयन के गोल से 2-1 की बढ़त बना ली लेकिन मेजबान टीम ने निर्धारित समय से पहले बेहतरीन वापसी करते हुए जोंजो शेल्वी के गोल की मदद से मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया।
पढ़ें,
इस ड्रॉ के बाद सिटी की टीम अंकतालिका में 29 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि न्यूकासल 16 अंकों के साथ 12वें नंबर पर है।
Source: Sports