ISL: रॉय की मदद से एटीके ने मुंबई से ड्रॉ खेला

कोलकाताफिजी के खिलाड़ी ने शनिवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में अंत में गोल कर दो बार की चैंपियन एटीके को इंडियन सुपर लीग मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी से 2-2 से ड्रॉ कराने में मदद की। माइकल सुसाईराज ने घरेलू टीम को 39वें मिनट में बढ़त दिलाई जो हाफ टाइम तक बरकरार रही। हाफ टाइम के बाद मुंबई सिटी एफसी को प्रतीक चौधरी ने 62वें मिनट में बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन दोनों विफल रहीं और निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद छह मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया जिससे बाद मुकाबला ड्रॉ ही लग रहा था।

पढ़ें,
स्थानापन्न खिलाड़ी सर्गे केविन ने (90 +3 मिनट) गोल कर मुंबई को 2-1 से आगे कर दिया। एटीके ने (90 + 6 मिनट) में कृष्णा के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की।

Source: Sports