अनन्या और कार्तिक के सोशल मीडिया पर सामने आने वाले विडियोज को भी इनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक और अनन्या का एक और मजेदार विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस विडियो को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके अलावा इसे कार्तिक आर्यन के एक फैन पेज से भी शेयर किया गया है।
इस मजेदार विडियो में अनन्या कार्तिक को बताती हैं कि उनकी पैंट्स की जिप खुली है। इस बात को सुनकर कार्तिक पैंट्स की जिप बंद करते हैं तो अनन्या उनसे कहती हैं, ‘तुम इतना रिवील क्यों करते हो?’ इसके जवाब में कार्तिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘मैं चीजों को छिपाता नहीं हूं।’ विडियो के लास्ट में कार्तिक एक शरारती स्माइल भी देते हैं।
बता दें कि ‘पति पत्नी और वो’ का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह 1978 में इसी नाम से आई सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन की ‘पानीपत’ से होगा।
Source: Entertainment