डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का निधन

गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस की मां का शनिवार को निधन हो गया। वह 80 साल की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। बेट्टी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बेट्टी की शादी एक गुजराती व्यापारी चुन्नीभाई कपाड़िया से हुई थी और उनके 4 बच्चे डिंपल, सिंपल, रीम और मुन्ना हुए। कुछ दिनों पहले बेट्टी को जुहू में एक मल्टीप्लेक्स में , और अक्षय की बेटी नितारा के साथ देखा गया था।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बेट्टी कपाड़िया ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ लोनावाला अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन की तस्वीरें ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ दिखाई दे रही थीं।

Source: Entertainment